➡️ दिल्ली का पहला रज्जू कर्षण सेतु कौन सा है?
A. सिग्नेचर ब्रिज
➡️ सिग्नेचर ब्रिज किसे आपस में जोड़ता है?
A. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद स्थित ट्राॅनिका सिटी को जोड़ता है
➡️सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कब किया गया-
A. 4 नवंबर 2018
➡️सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया-
A. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
➡️दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज कहां स्थित है?
A. वजीराबाद, यमुना नदी पर
➡️सिग्नेचर ब्रिज की कुल लंबाई लगभग कितनी है?
A. 575 मीटर
➡️सिग्नेचर ब्रिज की चौड़ाई कितनी है?
A. 35.2 मीटर (115 फीट)
➡️सिग्नेचर ब्रिज की ऊंचाई कितनी है?
A. 165 मीटर (541 फीट)
➡️सिग्नेचर ब्रिज किस चीज से निर्मित है?
A. स्टील और कंक्रीट
➡️सिग्नेचर ब्रिज की उम्र लगभग कितनी है?
A. 100 वर्ष, रखरखाव ठीक होने पर 200 वर्ष
➡️सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण में कितनी लागत आई-
A. 1518.37 करोड रुपए
➡️सिग्नेचर ब्रिज का प्रोजेक्ट कब शुरू हुआ था?
A. वर्ष 2004 मे, मंजूरी मिली 2007 में शीला दीक्षित सरकार द्वारा
➡️भारत का सबसे लंबा पुल -
A. ढोला सादिया
➡️भारत का सबसे लंबा पुल ढोला सादिया किस नदी पर स्थित है?
A. लोहित (ब्रह्मपुत्र)
➡️ढोला सादिया पुल किन दो राज्यों को आपस में जोड़ता है?
A. असम और अरुणाचल प्रदेश
➡️ढोला सादिया पुल की लंबाई लगभग कितने किलोमीटर है?
A लंबाई लगभग 9 किलोमीटर,
चौड़ाई 12.9 मीटर
➡️ढोला सादिया पुल का निर्माण कार्य कब आरंभ हुआ था?
A. निर्माण कार्य आरंभ हुआ 2011 में,
निर्माण कार्य पूरा हुआ 2017
➡️ढोला सादिया पुल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया-
A. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा (2017)
➡️ढोला सादिया पुल के निर्माण में कितनी लागत आई-
A. 2056 करोड रुपए
0 comments:
Post a Comment