(हल्दिया - प्रयागराज जलमार्ग)
➡️हल्दिया - प्रयागराज जलमार्ग की कुल लंबाई कितने किलोमीटर हैं?
..... 1620 किलोमीटर
➡️हल्दिया - प्रयागराज जलमार्ग को अन्य क्या नाम दिया गया है?
... नेशनल वाटर - वे -1
(गंगा, भागीरथी, हुगली नदी सिस्टम भी कहा जा रहा है)
➡️ हल्दिया - प्रयागराज जलमार्ग कितने राज्यों को जोड़ता है?
..... चार राज्यों को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी
➡️हल्दिया - प्रयागराज जल मार्ग में कितने टर्मिनल है
....... 20 टर्मिनल और 18 फ्लोटिंग है
➡️हल्दिया - प्रयागराज जल मार्ग पर बने बनारस टर्मिनल की कार्गो क्षमता कितनी है?
........ 12 लाख टन
➡️हल्दिया प्रयागराज जल मार्ग पर सबसे ज्यादा कार्गो क्षमता किस टर्मिनल की है?
....... साहबगंज टर्मिनल 24 लाख टन
➡️सरकार ने वाटर एक्ट 2016 के तहत देश में कितने जल मार्गों को नेशनल वाटर वे घोषित किया है?
....... 111 जल मार्गो को
➡️सरकार ने इस रूट को शुरू करने की योजना कब बनाई थी-
..... 1986 (आजादी से पहले इस रूट से कारोबार होता था)
➡️देश का सबसे बड़ा जल मार्ग कौन सा है?
..... हल्दिया- प्रयागराज (1620 किलोमीटर लंबाई)
➡️हल्दिया प्रयागराज जलमार्ग को किसके द्वारा तैयार किया जा रहा है?
...... इनलैंड वॉटर - वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
➡️हल्दिया प्रयागराज जल मार्ग किस प्रोजेक्ट के तहत बन रहा है?
...... सागरमाला
➡️सागरमाला प्रोजेक्ट की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गई-
....... वर्ष 2015 प्रधानमंत्री श्री (नरेंद्र मोदी जी द्वारा)
➡️हल्दिया प्रयागराज जलमार्ग मार्ग का उद्घाटन किसके द्वारा किया-
...... 12 नवंबर 2018 प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र मोदी जी) द्वारा
➡️हल्दिया से चलकर बनारस पहुंचने वाले पहले जलपोत का क्या नाम था?
...... रविंद्र नाथ टैगोर जलपोत (हल्दिया से बनारस 7 दिन में पहुंचा)
➡️इस प्रोजेक्ट पर कुल कितना खर्चा आया-
..... लगभग 5369 करोड रुपए
➡️मल्टी मॉडल टर्मिनल गंगा नदी किनारे किस शहर में बन रहा है
....... बनारस
➡️हल्दिया बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?
...... पश्चिम बंगाल (हुगली नदी पर)
➡️प्रयागराज किस राज्य में स्थित है?
..... उत्तर प्रदेश
➡️किस शहर का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया है?
0 comments:
Post a Comment