John Dewey

Education is not preparation for life; education is life itself.

Learning

Develop a passion for learning.

Albert Einstein

Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school.
 

GK Tricks-Nine Gems of Akbar (अकबर के शासनकाल में नवरत्न)

Thursday 28 March 2019


नमस्कार दोस्तों,आज हम आपको 

‘ Nine   Gems of Akbar’ को  याद करने की Trick   बताऐंगे I  दोस्तों  आप सभी जानते हैं कि मुग़ल सम्राट   अकबर के शासनकाल में उसके 9 गुणवान   दरबारी थे जिन्हें अकबर के नवरत्न के नाम से   जाना जाता है ! तो आज हम आपको इन नवरत्नो   के नाम याद रखने की ट्रिक बताऐंगे , लेकिन   इससे पहले हम इनके बारे में थोडी सी जानकारी   बताते हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है !


तो चलिये दोस्तो शुरू करते हैं-

1. बीरबल – परम बुद्धिमान राजा बीरबल अकबर के युद्ध-सलाहकार थे। इनके बचपन का नाम महेशदास था !  हास्य-परिहास में इनके अकबर के संग काल्पनिक किस्से आज भी कहे जाते हैं। बीरबल एक कवि भी थे। दीन ए इलाही धर्म को स्वीकार करने बाले प्रथम व अंतिम हिन्दू शासक बीरबल थे !

2. अबुल फजल – इतिहासज्ञ अबुल फजल ने अकबर के शासन काल की प्रमुख घटनाओं को कलमबद्ध किया था,उन्होंने अकबरनामा और आइन-ए-अकबरी की रचना की थी। पंचतंत्र का फारसी भाषा में अनुवाद अबुल फजल ने अनवर ए सादात नाम से किया ! इनका जन्म आगरा में हुआ।

3. तानसेन – संगीत सम्राट तानसेन अकबर के दरबार के एक विलक्षण संगीतज्ञ थे। इनके बचपन का नाम रामतनु पाण्डेय था ! अकबर ने इन्हें कंठाभरण वाणीविलास की उपाधि दी थी ! 

4. राजा भगवान दास – भगवानदास आमेर के राजा भारमल का पुत्र था। उसकी बहन का विवाह अकबर के साथ हुआ था। अकबर ने उसे 5000 का मनसबदार बना दिया था । उसने अनेक महत्त्वपूर्ण युद्धों में भाग लिया था। वह एक सत्यवादी,साहसी और पराक्रमी व्यक्ति था।

5. अब्दुल रहीम खाने खाना – यह अकबर के दरबार में राजकवि थे !

6. राजा टोडरमल – मुगलकाल के स्वर्णिम काल यानी अकबर के दौर में दो हिन्दुओं बीरबल और राजा मान सिंह का बहुत जिक्र होता है, पर राजा टोडर मल का उस तरह से जिक्र नहीं होता। हालांकि वे भी अकबर के बेहद करीबी थे। वे उनके दरबार में राजस्व मंत्री मतलब दीवान थे।

7. राजा मानसिंह – राजा मानसिंह अकबर की सेना के मुख्य सेनापति थे ! कहा जाता है कि हिन्दुओं के प्रति अकबर के दृष्टिकोण को अधिक उदार बनाने में मानसिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान था। 

8. मुल्ला दो प्याजा – मुल्ला दो प्याजा अरब का रहने वाला था। हुमायूँ के समय वह भारत आया था। भोजन के समय दो प्याजा अधिक पसन्द होने के कारण, अकबर उसे दो प्याजा के नाम से सम्बोधित करता था। अपनी योग्यता और सम्राट् के प्रति निष्ठा के कारण वह भी अकबर के नौरत्नों में से एक बन गया था।

9. हकीम हुक्काम – हकीम हुक्काम , मुग़ल सम्राट अकबर का सलाहकार और नवरत्नों में से एक था।

दोस्तो, अब हम आपको इन नवरत्नों के नाम याद करने कीTrick बताने जा रहे हैं 

                                 Nine Gems of Akbar

                  (अकबर के शासनकाल में नवरत्न)

                               

                    TRICK-BAT BAT me MDH

        B = Birbal (बीरबल )

        A = Abul Fazal ( अबुल फजल )

        T = Tansen ( तानसेन )

        B = Bhagvandas (भगवान दास)

        A = Abdul Rahim Khane Khana

               (अब्दुल रहीम खाने खाना )

        T = Todarmal (टोडरमल )

        M = Mansingh (मानसिंह)

        D = Do Pyaja Mulla (मुल्ला दो प्याजा)

        H = Hakim Hukkam (हकीम हुक्काम)

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये अच्छे से याद हो गये होंगे और अब आप ये कभी नही भूलेंगे !

64th Filmfare Awards 2019 Winner List

Sunday 24 March 2019

64th Filmfare Award 2019


The venue for the 64th Filmfare Awards was the Jio Gardens in Mumbai and was hosted by Shah Rukh Khan with several stars swapping places as his co-host. 



Here's a look at the list of winners:


Best Film: Raazi


Critics' Award for Best Film: AndhaDhun


Best Actor in a Leading Role (Female): Alia Bhatt, Raazi


Best Actor in a Leading Role (Male): Ranbir Kapoor, Sanju


Critics' Award for Best Actor (Female):Neena Gupta,  Badhaai Ho


Critics' Award for Best Actor (Male): Ranveer Singh for "Padmaavat".


Best Debut Actor(Female): Sara Ali Khan, Kedarnath


Best Debut Actor(Male): Ishaan Khatter, Beyond The Clouds


Best Director: Meghna Gulzar, Raazi


Best Debut Director: Amar Kaushik, Stree


Best Actor In A Supporting Role (Male):Gajraj Rao, Badhaai Ho and Vicky Kaushal, Sanju


Best Actor in a Supporting Role (Female):Surekha Sikri,  Badhaai Ho


Best Dialogue: Akshat Ghildial, Badhaai Ho


Best Original Story: Anubhav Sinha, Mulk


Best Actor (Male) in a Short Film: Hussain Dalal, Shameless


Best Actor (Female) in a Short Film: Kirti Kulhari, Maya


People's Choice Award for Best Short Film:Plus Minus


Best Short Film (Fiction):Rogan Josh


Best Short Film (Non Fiction):The Soccer City


Best Music Album: "Padmaavat"


Best Playback Singer (Male): Arijit Singh for Ae Watan, Raazi


Best Playback Singer (Female): Shreya Ghoshal for Ghoomar, "Padmaavat"


Best Lyrics: Gulzar for Ae Watan, Raazi.


Best Lyrics:AndhaDhun


Best Background Score: Daniel George, AndhaDhun


Best Sound Design: Kunal Sharma, Tumbbad


Best Choreography: Kruti Mahesh Midya, Jyoti Tomaar for Ghoomar, "Padmaavat"


Best Action: Vikram Dahiya, Sunil Rodriguez, Mukkabaaz


Best Cinematography: Pankaj Kumar, Tumbbad


Best Editing: Pooja Ladha Surti, AndhaDhun


Best Costume: Sheetal Sharma, Manto


Best Production Design: Nitin Zihani Chaudhary and Rajesh Yadav (Tumbbad)


Best VFX:Red Chillies Fx, Zero


 


🗞️🏷️🗞️🏷️🗞️🏷️🗞️🏷️🗞️🏷️🗞️🏷️🗞️


Are you preparing for RRB JE/NTPC, SSC CGL/CHSL , UPSSSC 💐


Check below link for Study Material ⬇️


🔸Complete Guide General Engineering, Intelligence and Reasoning, Awareness 👉 Download Here


🔸Previous Year Book for UP Lekhpal 👉 Download Here


🔸SSC GENERAL STUDIES CRACKER 👉 Download Here


🔸1000 GK QUESTION for RRB NTPC &JE👉 Download Here


🔸15 Practice Sets for RRB NTPC (Graduate) Exam 👉 Download Here


🔸ALP 2018 All Shift Official Question PDF 👉 Click Here


🔸RRB Group D All Shift Official Question PDF 👉 Click Here


🔸8000+ Previous Year NTPC Question 👉 Click Here


 


More Free PDF study material join our telegram group 📩





Thanks & Regards 💐


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम

Friday 22 March 2019

1. 1857 का विद्रोह




शुरुआत: 10 मई 1857


मुख्य भूमिका: मंगल पांडे, बख़्त खान, बेगम हजरत महल, नाना साहब,रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, इत्यादि.


कारण: लॉर्ड डलहौजी की “राज्य हड़प नीति”, लॉर्ड वेलेजली की “सहायक संधि” और सैनिको को चर्बी युक्त कारतूस का उपयोग करने पर बाध्य करना.


यह विद्रोह, प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामसिपाही विद्रोह और भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है. 1857 की क्रान्ति की शुरूआत '10 मई 1857' को मेरठ मे हुई थी. 


34th Bengal Native Infantry कंपनी के सैनिक मंगल पांडे ने एक सिपाही विद्रोह के रूप में इस आंदोलन को मेरठ में शुरू किया गया था, जो नई एनफील्ड राइफल में लगने वाले कारतूस के कारण हुआ था. ये कारतूस गाय और सूअर की चर्बी से बने होते थे जिसे सैनिक को राइफल इस्तेमाल करने के लिए मुंह से हटाना होता था और ऐसा करने से सैनिकों ने मना कर दिया था. यह विद्रोह दो वर्षों तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चला. नाना साहिब, तातिया टोपे और रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि इस आंदोलन में शामिल हुए थे.


2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना


स्थापना: 28 दिसम्बर 1885


संस्थापक: Allan Octavian Hume, Dadabhai Naoroji और Dinshaw Wacha


कारण: ब्रिटिश थिंक टैंक की अवधारणा के अनुसार, भारतीय जनता और ब्रिटिश सरकार के बीच, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के नाम से जाना जाने वाला एक बफर संगठन होगा.


Allan Octavian Hume, Dadabhai Naoroji और Theosophical Society के सदस्य Dinshaw Wacha ने मार्च 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किया था.


हम आपको बता दें कि यह एशिया और अफ्रीका में ब्रिटिश साम्राज्य में उभरने वाला पहला आधुनिक राष्ट्रवादी आंदोलन था.


पार्टी ने ब्रिटिश साम्राज्य के साथ शर्तों को रखना और बातचीत करना शुरू किया और तब से आंदोलनों को व्यवस्थित किया.


यह आंदोलन केवल 72 प्रतिनिधियों के साथ शुरू हुआ था. 1947 में स्वतंत्रता आंदोलन के अंत तक कांग्रेस 15 मिलियन से अधिक सदस्यों के साथ एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरी थी.


3. बंगाल का विभाजन




घोषणा: 19 जुलाई 1905


किसने की: वायसराय लॉर्ड कर्जन


कारण: मुस्लिम और हिंदू यहाँ भाइयों की तरह रहते थे. उनकी एकता ब्रिटिशों के लिए मुख्य खतरा थी. दूसरा प्रशासनिक कारण था.


बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा की गयी थी.


विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था. विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण 1911 में दोनो तरफ की भारतीय जनता के दबाव की वजह से बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से पुनः एक हो गए थे.


4. महात्मा गांधी का आगमन


गांधी जी भारत कब आए: 1915


कारण: गोपाल कृष्ण गोखले के अनुरोध पर गांधी जी भारत लौटे.


दक्षिण अफ्रीका में औपनिवेशिक साम्राज्य के खिलाफ लड़ने के बाद, गांधी जी 1915 में भारत आए थे.


उन्होंने भूमि कर जैसे दमनकारी औपनिवेशिक कानूनों के विरोध में किसानों और मजदूरों का आयोजन करना शुरू किया.


गांधी जी 1921 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलनों (nationwide movements)का नेतृत्व किया.


इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका सर्वोपरि रही है.


उन्होंने अहिंसा, महिलाओं के अधिकारों का प्रचार किया, अस्पृश्यता और विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच कमजोर नीतियों के खिलाफ विरोध किया था.


5. जलियांवाला बाग कांड




कब हुआ: 13 अप्रैल 1919


किसके कहने पर: ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर


कारण: ब्रिटिश सरकार द्वारा दो राष्ट्रवादी नेताओं, डॉ सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल की गिरफ्तारी.


13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने निहत्थे, बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों पर गोलियां चला दी और मार डाला. हज़ारों लोगों घायल हो गए थे. यदि किसी एक घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला था तो वह घटना यह जघन्य हत्याकांड ही था.


इसने भारत में स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर को बदल दिया, भगत सिंह जैसे विद्रोहियों को जन्म दिया. रवींद्रनाथ टैगोर ने इस नरसंहार के खिलाफ विरोध किया और knighthood की उपाधि को लौटा दिया.


6. खिलाफत आंदोलन


शुरुआत: 1919


मुख्य भूमिका: शौकत अली, मुहम्मद अली और अबुल कलाम आजाद


कारण: ब्रिटिश सरकार पर तुर्की के खालिफा के अधिकार को संरक्षित करने के लिए दबाव डालना था.


खिलाफत आन्दोलन भारत में मुख्यत: मुसलमानों द्वारा चलाया गया राजनीतिक-धार्मिक आन्दोलन था. इस आन्दोलन का उद्देश्य (सुन्नी) इस्लाम के मुखिया माने जाने वाले तुर्की के खलीफा के पद की पुन:स्थापना कराने के लिये अंग्रेजों पर दबाव बनाना था.


सन् 1924 में मुस्तफ़ा कमाल के खलीफ़ा पद को समाप्त किये जाने के बाद यह अपने-आप समाप्त हो गया था.


इस आंदोलन को एक राजनीतिक स्तर तब प्राप्त हुआ जब मुसलमानों ने कांग्रेस के साथ उपनिवेशवादियों के खिलाफ हाथ मिला लिए थे.


7. दिल्ली विधानसभा बम विस्फोट


कब हुआ: 1929


मुख्य भूमिका: भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त


कारण: कानूनी मुकदमे के माध्यम से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपने तर्क प्रस्तुत करना.


1929 में, भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली केंद्रीय विधानसभा में राजनीतिक कारणों से धुएं वाले बमों को फेंका.


उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनको गिरफ्तार किया जाए ताकि वे कानूनी मुकदमे के माध्यम से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपने तर्क प्रस्तुत कर पाए.


8. असहयोग आंदोलन / नमक कानून




शुरुआत: 1 अगस्त 1920


मुख्य भूमिका: महात्मा गाँधी


कारण: सरकार के साथ सहयोग न करके कार्यवाही में बाधा उपस्थित करना था.


इस आंदोलन के दो चरण थे: 1921-1924  और 1930-1931


ब्रिटिश सरकार द्वारा निष्पक्ष व्यवहार ना होता देख 1920 में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरु किया. यह आंदोलन 1922 तक चला और सफल रहा. नमक आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी ने मार्च 1930 में अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से 388 km समुद्र के किनारे बसे शहर दांडी तक की थी. अंग्रेजों के एकछत्र अधिकार वाला कानून तोड़ा और नमक बनाया था.


रावी अधिवेशन, 1929 के लाहौर में रावी नदी के तट पर हुए कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ‘पूर्ण स्वराज’ की मांग की गई थी.


9. चौरी चौरा कांड


शुरुआत:  फरवरी 1922


मुख्य भूमिका: सत्याग्रहियों द्वारा


ऐतिहासिक महत्व: घटना के कारण 'असहयोग आंदोलन' को बंद कर दिया गया था.


चौरी चौरा घटना, 1922 को ब्रिटिश भारत के गोरखपुर जिले में हुई थी और इसको पूर्व स्वतंत्र भारत की सबसे प्रमुख घटनाओं में से एक माना जाता है.


इसी दिन चौरी चौरा थाने के दारोगा गुप्तेश्वर सिंह ने आजादी की लड़ाई लड़ रहे वालंटियरों की खुलेआम पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद सत्याग्रहियों की भीड़ पुलिसवालों पर पथराव करने लगी.


जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोलियां चलाई. जिसमें लगभग 260 व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस की गोलियां तब रुकीं जब उनके सभी कारतूस समाप्त हो गए. इसके बाद सत्याग्रहियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होनें थाने में बंद 23 पुलिसवालों को जिंदा जला दिया.


इस घटना के बाद महात्मा गाँधी ने 'असहयोग आंदोलन' वापिस ले लिया था.


10. आजाद हिंद फौज/ इंडियन नेशनल आर्मी का गठन




स्थापना: 1942


मुख्य भूमिका: नेताजी सुभाषचंद्र बोस


कारण: ब्रिटिश शासन से भारतीय स्वतंत्रता को सुरक्षित करना.


द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1942 में भारतीय राष्ट्रवादियों द्वारा राष्ट्रीय सेना या आजाद हिंद फौज का गठन किया गया था.


नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में, इसका लक्ष्य ब्रिटिश शासन से भारतीय स्वतंत्रता को सुरक्षित करना था, लेकिन समर्थन और अन्न की कमी के कारण आंदोलन फीका पड़ गया था.


साथ ही 1940 में द्वितीय विश्व युद्ध में इंग्लैंड की भागीदारी ने ब्रिटिश साम्राज्य को कमजोर कर दिया था.


11. भारत छोड़ो आंदोलन


शुरुआत: 8 अगस्त 1942


मुख्य भूमिका: महात्मा गाँधी


कारण: भारत को जल्द ही आज़ादी दिलाने के लिए महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया था.


8 अगस्त 1942 में गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन को शुरु किया. इसका लक्ष्य ब्रिटिश शासन से पूरी तरह आज़ादी हासिल करना था और करो या मरो का नारा दिया. यह आंदोलन ‘अगस्त क्रान्ति’ के नाम से भी जाना जाता है.


भारत को अगस्त 1947 में शासकों, क्रांतिकारियों और उस समय के नागरिकों की कड़ी मेहनत, त्याग और निस्वार्थता के बाद स्वतंत्रता हासिल हुई.


तो ये थीं वो घटनाएं जिन्होंने भारत को स्वतंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


मानव श्‍वसन तंत्र

इस पोस्‍ट में हम मानव श्‍वसन तंत्र के बारे में चर्चा करेंगे। यह आगामी रेलवे ग्रुप डी, ALP or SSC CGL परीक्षा के लिये भी उपयोगी है। प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राय: इस विषय से प्रश्‍न पूछे जाते हैं। इसलिये इसे ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।


श्‍वसन तंत्र


श्‍वसन तंत्र से तात्‍पर्य मानव एवं उसके पर्यावरण के मध्‍य ऑक्‍सीजन और कार्बन डाई ऑक्‍साइड के अंत:ग्रहण एवं विनिमय है।


फेफड़ें श्‍वसन तंत्र के प्रमुख अंग हैं, ये हमारे सांस लेते समय गैसों के विनिमय को सम्‍पन्‍न करते हैं।


गैसों के विनिमय में सहायक श्‍वसन तंत्र के दूसरे अंग – नासिका मार्ग, ग्रसनी, स्‍वर यंत्र, ट्रैकिया, ब्रोंकाई, ब्रौंकियोल्‍स व फेफड़ें आदि हैं।


नासिका मार्ग:


नासिका मार्ग नाक से वायु के प्रवाह के लिये रास्‍ता है और इसकी भीतरी गुहा म्‍यूकस परत से स्‍तरित होती है।


म्‍यूकस में असंख्‍य संख्‍या में कोशिका सदृश्‍य छोटे बाल होते हैं जो रेत के कणों, जीवाणुओं और अन्‍य दूसरे सूक्ष्‍म जंतुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकते हैं।


म्‍यूकस शरीर में प्रवेश करने वाली वायु को नम बनाकर उसे शरीर के तापमान के अनुकूल बना देती है।


ग्रसनी:


यह मांसल झिल्‍लीदार मार्ग नासा गुहा को स्‍वर यंत्र के साथ जोड़ता है और ओरल गुहा को इजोफैगस के साथ जोड़ता है। यह सांस लेने, भोजन के अंर्तग्रहण और बोलने में मदद करता है।


स्‍वर यंत्र:


श्‍वसन तंत्र का वह भाग जो ग्रसनी को ट्रैकिया से जोड़ता है, लैरिंक्‍स या स्‍वर यंत्र कहलाता है। इसका मुख्‍य कार्य ध्‍वनि उत्‍पादन है।


लैरिंक्‍स प्रवेश द्वार पर एक पतला, पत्‍ती समान कपाट होता है, जिसे इपीग्‍लॉटिस कहते हैं। जब हम कुछ निगलते हैं तो यह ग्‍लॉटिस बंद कर देता है, जिससे भोजन श्‍वास नली में प्रवेश नहीं कर पाता है।


ट्रैकिया:


यह वक्ष गुहा में प्रवेश करती है और दो ब्रोंकी दांया और बांया में विभाजित की जाती है।


दायां ब्रोंकी तीन शाखाओं में बंटकर दाहिने फेफड़े में प्रवेश करता है।


बांया ब्रोंकी सिर्फ दो शाखाओं में विभाजित होकर बायें फेफड़े में प्रवेश करता है।


फेफड़ा:


फेफड़ों का ढांचा स्‍पंज के आकार का है और इसका रंग लाल है।


वक्ष गुहा में दो फेफड़े होते हैं – दायां और बांया फेफड़ा।


प्रत्‍येक फेफड़ा एक झिल्‍ली से घिरा रहता है जिसे प्‍लूरल मेम्‍ब्रेन (प्‍लूरल झिल्‍ली) कहते हैं।


दायें फेफड़े का बायें फेफड़े की तुलना में आकार बड़ा होता है।


श्‍वसन की प्रक्रिया को चार भागों में बांटा जा सकता है:


बाह्य श्‍वसन


गैसों का परिवहन


आंतरिक श्‍वसन


कोशिकीय श्‍वसन


1. बाह्य श्‍वसन: इसे दो भागों में बांटा जा सकता है


(a) श्‍वासोच्‍छवास,


(b) गैसों का विनिमय


श्‍वासोच्‍छवास की क्रिया-विधि-


वायु को अंदर लेने और फेफड़ों द्वारा इसे बाहर निकालने की क्रिया को श्‍वासोच्‍छवास कहते हैं।


निश्‍वसन:


इस अवस्‍था में वायु वातावरण से वायु-पथ द्वारा फेफड़ें में प्रवेश करती है, जिससे वक्ष गुहा का आयतन बढ़ जाता है और फेफड़ों में एक निम्‍न दाब के केन्‍द्र का निर्माण होता है और वायु वातावरण से फेफड़ों में प्रवेश करती है। हवा का यह प्रवाह तब तक बना रहता है, जब तक वायु का दाब शरीर के भीतर और बाहर बराबर न हो जाए।


उच्‍छश्‍वसन: इस प्रक्रिया में वायु फेफड़ों से बाहर आती है।


गैसों का विनिमय:


गैसों का विनिमय फेफड़ों के अंदर होता है। गैसों का विनिमय प्रवणता संकेन्‍द्रता के आधार पर साधारण विसरण माध्‍यम से पूर्ण होता है।


ऑक्‍सीजन और कार्बन डाई ऑक्‍साइड मे विनिमय उनके आंशिक दवाब में अंतर के कारण होता है।


2. गैसों का परिवहन:


ऑक्‍सीजन का फेंफड़े से कोशिका की ओर परिवहन एवं कार्बन डाई ऑक्‍साइड का फेंफड़े से कोशिका की ओर परिवहन की प्रक्रिया को गैसों का परिवहन कहते हैं।


गैसों का परिवहन रक्‍त के माध्‍यम से होता है।


(i) प्‍लाजमा के साथ घुलकर: कार्बन डाई ऑक्‍साइड प्‍लाजमा के साथ घुलकर कार्बोनिक अम्‍ल बनाती है। इस रूप में 7% कार्बन डाई ऑक्‍साइड का परिवहन होता है।


(ii) बाई कार्बोनेट के रूप में – कार्बन डाई ऑक्‍साइड की 70% भाग का परिवहन इस रूप में होता है। यह रक्‍त में उपस्थित पोटैशियम और सोडियम के साथ घुलकर पोटैशियम बाईकार्बोनेट और सेाडियम बाईकार्बोनेट बनाती है।


3. आंतरिक श्‍वसन 


शरीर के भीतर, रक्‍त और ऊत्‍तक द्रव्‍य के मध्‍य होने वाले गैसीय विनिमय को आंतरिक श्‍वसन कहते हैं।


4. कोशिकीय श्‍वसन : ग्‍लूकोज के ऑक्‍सीकरण की प्रक्रिया को कोशिकीय श्‍वसन कहते हैं।


श्‍वसन के प्रकार: श्‍वसन दो प्रकार का होता है, जैसे अनॉक्‍सी श्‍वसन और ऑक्‍सी श्‍वसन


1. अनॉक्‍सी श्‍वसन:


जब भोजन का ऑक्‍सीकरण ऑक्‍सीजन की अनुपस्थिति में होता है, तो इसे अनॉक्‍सी श्‍वसन कहते हैं।


इसके दौरान ग्‍लूकोज के एक अणु से 2 एटीपी अणु बनते हैं।


अनॉक्‍सी श्‍वसन का अंतिम उत्‍पाद जंतु ऊत्‍तक जैसे मांसपेशी कोशिकाओं में लैक्टिक अम्‍ल है।


जब हम अधिक व्‍यायाम कर लेते हैं तो लैटिक्‍ट अम्‍ल के कारण मांसपेशियों में दर्द होता है।




 




2. ऑक्‍सी श्‍वसन:

  • जब भोजन का ऑक्‍सीकरण ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में होता है, तो इसे ऑक्‍सी श्‍वसवन कहते हैं।
THANKS!

Human Respiratory System

In this post, we will discuss the human respiratory system. This is an important topic for the upcoming RRB Group D, RRB ALP & SSC CGL ExaM exam. Questions from this topic are generally asked in the competitive exam so read it carefully.


Human Respiratory System


The respiratory system is an oxidation process involving the burning up of food substance such as carbohydrates, fats and proteins with the tissue to form carbon dioxide, water and release of energy.


The primary organs of the respiratory system are lungs, which carry out this exchange of gases as we breathe.


The respiratory organs in Human are as follow-


1.Nosal Cavity


2.Pharynx


3.Larynx


4.Trachea


5.Lung


Nosal cavity


A pair of holes is present above mouth and in human beings, it is called as a nostril.


On the wall of Nosal cavity and Nosal holes, mucous glands are found through which mucus is secreted.


Dust particles and the microbes are trapped by Nosal hairs and semi-liquid material present in the nose.


Pharynx:


It is a Muscular membranous channel connecting the nasal cavity to the larynx and the oral cavity to the oesophagus.


 It helps in breathing, ingestion of food and speech.


Larynx:


The part of the respiratory system which connects the pharynx with trachea is called Larynx


its main function is to produce sound hence also known as the voice box. It also helps in coughing, swallowing and in safety of respiratory tracks.


At the entrance point of the larynx, a thin blade-like structure exists which is called Epiglottis, which ensure that the larynx closes during the food intake so that food cannot enter the respiratory system and this process occurs normally and automatically.


Trachea:


The larynx is connected to the trachea which is a 12 cm long having a tube-like structure.


The trachea is hanged like an inverted tree in the chest cavity of the human body. Here, both main branches of the trachea are called primary bronchiole.


The rightmost bronchiole is divided into three branches and the leftmost bronchiole is divided into two branches.


Lungs:


Lungs are sponge-like cylindrical in structure and its colour is red.


 There are two lungs in the thoracic cavity i.e. right lung and left lung. The right lung is lingered while the left lung is made from two lobs.


 Each lung is surrounded by a membrane which is called pleural membrane, which is filled with some fluid.


The right lung is slightly greater than left lung.


The process of respiration can be divided into four parts:


External respiration


Internal respiration


Transportation of gases


Cellular respiration


1.External respiration: it is a process through which organism exchanges respiratory gasses from the surrounding.it can be divided into two parts


(a) Breathing


(b) Exchange of gases


(a) Breathing:


In all mammals, a pair of spongy lungs are present and air inhale and exhale at a definite rate which is called as breathing.


Inspiration:


In this phase, the atmospheric air enters the lungs and consequently, lungs are expanded because of the increase of the volume of the chest cavity. Thus in this process low pressure is developed inside the lungs and that’s why atmospheric air enters.


Expiration: in this phase, the absorbed atmospheric air of the lungs is pumped out and due to the contraction of the internal intercostal muscles, ribs again come back to their original position and the absorbed air of the lungs is pumped out. This pumping of the air from the lungs is called expiration.


 (b) Exchange of gases:


The exchange of gases takes place inside the lungs due to pressure difference by the process of diffusion.


The direction of the diffusion of the oxygen and carbon dioxide are opposite to each other. 


2.Internal respiration:


Inside the body, a gaseous exchange takes place between blood and tissue fluid which is called internal respiration.


3.Transportation of gases:


The process in which the oxygen from lungs goes to the cells and the carbon dioxide goes from cells to lungs is called transportation of gases.


Transportation of gases is completed with the help of blood circulatory system.


Transportation of oxygen: oxygen is transported by a red pigment substance which is called haemoglobin. It directly reacts with oxygen and forms an unstable compound. And now this compound reaches to every cell of the body and decomposes to supply oxygen.


Transportation of carbon dioxide – transportation of co2  by the haemoglobin takes place in which co2 is reached from the cells of the body to the lungs. 


4.Cellular respiration: The process of oxidization of glucose is called cellular respiration.


Types of Respiration: Respiration is of two types i.e. anaerobic respiration and aerobic respiration.


a.Anaerobic respiration:


When the process of respiration takes place in absence of oxygen then it is called as Anaerobic respiration.


The last product of anaerobic respiration is pyruvic acid.


During the process energy of ATP of 4 molecules are generated in which energy of ATP of two molecules is utilised in completing the process and the rest of the energy of 2 molecules is utilised.


 The final product of anaerobic respiration in animal tissue like skeletal muscle cell is lactic acid.


Lactic acid causes the pain in muscles if we do excess exercise.




 




 b.Aerobic respiration:
When oxidation of food takes place in the presence of oxygen, it is called aerobic respiration. At the end of aerobic respiration, 36 energy of ATP is released and 55 to 60% of energy is utilised and rest of the energy is dissipated as heat.


Thanks!
Team ExamPost!


International Boundary

Tuesday 19 March 2019

International Boundary

Join Now Telegram Group💐 https://t.me/Exam_Post

रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)

देशों के मध्य – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान

1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।

रेखा का नाम – मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)

देशों के मध्य – भारत तथा चीन

1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी।

रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)

देशों के मध्य – भारत तथा पाकिस्तान

1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।

रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)

देशों के मध्य – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम

वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।

रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)

देशों के मध्य – भारत तथा पाकिस्तान

पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।

Join Now Telegram Group💐 https://t.me/Exam_Post

रेखा का नाम –38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)

देशों के मध्य – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया

कोरिया को दो भागों में बांटती है।

रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)

देशों के मध्य – अमेरिका तथा कनाडा

अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)

देशों के मध्य – जर्मनी तथा पोलैंड

प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।

रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)

देशों के मध्य – जर्मनी तथा पोलैंड

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद निर्धारित की गई।

रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)

देशों के मध्य – जर्मनी तथा फ्रांस

जर्मनी के आक्रमण से बचाव के लिए फ्रांस ने यह रेखा बनाई थी।

रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line)

देशों के मध्य – जर्मनी तथा फ्रांस

जर्मनी ने यह रेखा बनाई थी !

Join Now Telegram Group💐 https://t.me/Exam_Post
 

Trophies Associated With Various Sports And Games

Sunday 17 March 2019

🍀Air Racing- Jawaharlal Challenge Trophy, King's Cup, World Cup.

🍀Archery- Federation Cup

🍀Athletics- Charminar Trophy, Federation Cup, World Cup.

🍀Badminton- Agarwal Cup, Amrit Diwan Cup, Asia Cup, Austrelasia Cup, Chadha Cup, European Cup, Harilela Cup, Ibrahim Rahimatollah Challenge Cup, Konica Cup, Narng cup, Sophia Kitiakara Cup, Konica Cup, S. R. Ruia Cup, Thomas Cup, Tunku Abdul Rahman Cup, Uber Cup, World Cup, Yonex Cup.

🍀Basketball- Basalat Jha Trophy, B. C. Gupta Trophy, Federation Cup, S. M. Arjuna Raja trophy, Todd Memorial Trophy, William Jones Cup.

🍀Billiards- Arthur Walker Trophy, Thomas Cup.

🍀Boat Rowing- American Cup (Yacht racing), Wellington Trophy (India).

🍀Boxing- Aspy Adjahia Trophy, federation Cup, Val iBaker Trophy.

🍀Bridge- Basalat Jha Trophy, Holkar Trophy, Ruia Gold Cup, Singhania Trophy.

🍀Chess- Naidu Trophy, Khaitan Trophy, Limca Trophy, Linares City Trophy, World Cup.

🍀Cricket- Anthony D'Mellow Trophy, Ashes, Asia Cup, Benson and Hedges Cup, Bose Trophy, Champions Trophy, Charminar Challenge Cup, C. K. Nayudu Trophy, Cooch-Behar Trophy, Deodhar Trophy, Duleep Trophy, Gavaskar-Border Trophy, Duleep Trophy, Gavaskar-Border Trophy, G. D. Birla Trophy, Gillette Cup, Ghulam Ahmad Trophy, hakumat Rai Trophy, ICC World Cup, Interface Cup, Irani Trophy, Jawaharlal Nehru Cup, Lombard World Challenge Cup, McDowells Challenge Cup, Merchant Trophy, Moin-ud-Dowla Cup, NatWest Trophy, Prudential Cup (World Cup), Rani Jhansi Trophy, Ranji Trophy, Rohinton Baria Trophy, Rothmans Cup, Sahara Cup, Sharjah Cup, Sheesh Mahal Trophy, Sheffield Shield, Singer Cup, Sir Frank Worrel Trophy, Texaco Cup, Titan Cup, Vijay Hazare Trophy, Vijay Merchant Trophy, Vizzy Trophy, Wisden Trophy, Wills Trophy, World Series Cup.

🍀Football- African Natons Cup, Airlines Cup, america Cup, Asia Cup, Asian Women's Cup, Bandodkar Trophy, B. C. Roy Trophy, Begum Hazrat Mahal Cup, Bicentennial Gold Cup, BILT Cup, Bordoloi Trophy, Colombo Cup, Confederations Cup, DCM Cup, Durand Cup, European Cup, FA Cup, Federation Cup, G. V. Raja Memorial Trophy, gold Cup, Governor's Cup, Greek Cup, Great Wall Cup, IFA Shield, Independence Day Cup, Indira Gandhi Trophy, Inter-Continental Cup, Jawaharlal Nehru Gold Cup, Jules Rimet Trophy, Kalinga Cup, Kings Cup, Kirin Cup, Lal Bahadur Shastri Trophy, McDowell Cup, Merdeka Cup, Nagjee Trophy, Naidunia Trophy, Nations Cup, NFL Trophy, Nehru Gold Cup, Nizam Gold Cup, Raghbir Singh Memorial Cup, Rajiv Gandhi Trophy, Rovers Cup, Sanjay Gold Cup, Santosh Trophy, Scissors Cup, Sir Ashutohs Mukherjee Trophy, Stafford Cup, Subroto Cup, Supercup Trophy, Todd Memorial Trophy, UEFA Cup, US Cup, Vittal Trophy, Winner's Cup, World Cup.

🍀Golf- Canada Cup, Eisenhower Trophy, Inter-Continental Cup, Maekyung LG Fashion Open Trophy, Muthiah Gold Cup, Nomura Trophy, Paralamdi Trophy, President's Trophy, Prince of Wales Cup, Ryder Cup, Solheim Cup, Topolino Trophy, Walker Cup, Waterford Crystal Trophy, World Cup.

🍀Hockey- Agha Khan Cup, Allwyn Asia Cup, Azlan Shah Cup, Beighton Cup, Bhim Sain Trophy, BMW Trophy, Bombay Gold Cup, Champions Trophy, Clarke Trophy, Dhyan Chand Trophy, Esanda Champions Cup, European Nations Cup, Gurmeet Trophy, Guru Nanak Cup, Gyanvati Devi Trophy, Indira Gandhi Gold Cup, Intercontinental Cup, Khan Abdul Gaffar Khan Cup, Kuppuswamy Naidu Cup, Lady Rattan Tata Cup (women), Lal Bahadur Shastri Cup, Maharaja Ranjit Singh Gold Cup, Modi Gold Cup, Murugappa Gold Cup, Nehru Trophy, Obaidullah Gold Cup, Prime Minister's Gold cup, Rangaswami Cup, Ranjit Singh Gold Cup, Rene Frank Trophy, Sanjay Gandhi Trophy, Scindia gold Cup, Shriram Trophy, Tunku Abdul Razak Cup, Wellington Cup, World Cup, Yadavindra Cup.

🍀Horse Racing- Beresford Cup, Blue Riband, Derby, Grand Natonal Cup.

🍀Kabaddi- Federation Cup

🍀Kho-Kho- Federation Cup

🍀Netball- Anantrao Pawar Trophy.

🍀Polo- Ezar Cup, Gold Cup, King's Cup, President Cup, Prithi Singh Cup, Radha Mohan Cup, Winchester Cup.

🍀Rowing- Beefeather's Gin.

🍀Rugby Football- Bledisloe Cup; Calcutta Cup, Webb Ellis Trophy.

🍀Shootng- North Wales Cup, Welsh Grand Prix.

🍀Snooker- Team Tournament Asean Cup.

🍀Table Tennis- Asian Cup, Berna Bellack Cup, Corbillion Cup (women), Electra Gold Cup, Gasper-Giest Prize, Grand Prix, Jayalaxmi Cup (women), Kamala Ramanunjan Cup, Marcel Corbillon Cup, Pithapuram Cup (men), Swaythling Cup (men), Travancore Cup (women), U Thant Cup, World Cup.

🍀Tennis- Ambre Solaire Cup, A T&T Cup, Champions Cup, ATP President's Cup, Davis Cup, Dr. Rajendra Prasad Cup, Edgbaston Cup, Evert Cup, Federation Cup, Ghafar Cup, Grand Prix, Grand Slam Cup, Nations' Cup, Watson's Water Trophy, Wightman Cup, Wimbledon Trophy, World Cup, World Team Cup.

🍀Volleyball- Centennial Cup, Federation Cup, Indira Pradhan Trophy, Shivanthi Gold Cup, World Cup, World League Cup.

🍀Weightlifting- World Cup.

🍀Wrestling-- Bharat Kesari, Burdwan Shield, World Cup.

🍀Yachting-- America Cup

TOP CEO'S FOR ALL EXAMS 👌

Saturday 16 March 2019

1.       NITI Ayog - Amitabh Kant
2.       Google – Sundar Pichai
3.       Microsoft – Satya Nadella
4.       Amazon – Jeff Bezos
5.       Facebook – Mark Zukerberg
6.       Apple – Tim Cook
7.       Adobe System – Shantanu Narayan 8.       Twitter - Jack Dorsey
9.       Youtube - Susan Wojcicki
10.   Paytm - Satish Kumar Gupta
11.   SBI - Arjit Basu
12.   ICICI - Sandeep Bakhshi
13.   Infosys - Salil Parekh
14.   Whatsapp - Jan Koum
15.   Flipkart - Kalyan Krishnamurthy 16.   Snapdeal – Kunal Bahl
17.   Samsung - Kim Hyun Suk
18.   HP - Dion Weisler
19.   Dell - Michael S. Dell
20.   Patanjali - Acharya Balkrishna
21.   Dabur – Sunil Duggal
22.   Himalaya - Philipe Haydon
23.   Hindustan Unilever – Sanjiv Mehta
24.   Reliance Industries – Mukesh Ambani 25.   Xiaomi - Lei Jun
26.   Nokia - Rajeev Suri
27.   Maruti Suzuki - Kenichi Ayukawa
28.   HDFC - Aditya Puri
29.   Punjab National Bank - Sunil Mehta
30.   Axis Bank – Amitabh Chaudhary

DOWNLOAD PDF FILE
🔻🔻🔻🔻🔻
https://www.instamojo.com/Arvind884

Biofuel Confusion

🔷🔷🔷Don't confuse 🔷🔷🔷
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
1)
👉 Biofuel powered flight from Dehradun to Delhi
Flight name -. Spice jet
2)
👉Biofuel policy = Rajasthan

3.)
👉Biofuel plant = Bargarh, Odisha

4.)
👉2g ethanol plant = Odisha

5)
👉Ethanol Plant =Panipat, Haryana

👉Methanol based cooking fuel = Assam.

John Dewey

Education is not preparation for life; education is life itself.

Learning

Develop a passion for learning.

Albert Einstein

Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school.